टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को गोल्ड मेडल
07 Aug 2021
767
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज भारत के लिए गौरवपूर्ण दिन है. टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में देश को टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. नीरज चोपड़ा देश के इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में एथलेटिक्स का गोल्ड मेडल जीता है. नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका था लेकिन दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर का भाला फेंककर सबको हैरान कर दिया. इस मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं फटक सका. बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी ने ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स में कोई मेडल कभी नहीं जीता है. नीरज ने अपने क्वालिफिकेशन राउंड में पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का जैवलिन थ्रो कर सीधे फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में नीरज को सबसे बड़ी चुनौती जर्मनी के जोहानस वेटर थे, लेकिन इस मुकाबले में वह उनके पास भी नहीं पहुंच सके. जोहानस वेटर ने 85.64 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी. वेटर का पर्सनल रिकॉर्ड 97.76 मीटर भाला फेंकने का था. नीरज चोपड़ा इसके साथ ही ओलिंपिक में इंडिविजुअल स्पोर्ट में गोल्ड जीतने वाले भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. भारत का टोक्यो ओलंपिक में यह 7वां मेडल भी है. इस मेडल के बाद भारत ने लंदन ओलिंपिक 2012 के अपने बेस्ट प्रदर्शन 6 मेडल को पीछे छोड़ दिया है. नीरज की सफलता पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है.