टी20 वर्ल्ड कप में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

 17 Aug 2021  968

संवाददाता/in24 न्यूज़

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है और इसी के साथ भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख पर भी फाइनल मुहर लग गई है।  क्रिकेट में ही नहीं दूसरे खेलों के इतिहास में भी इससे बढ़कर कोई मुकाबला नहीं है।  ऐसे में क्रिकेट के बहाने भारत-पाकिस्तान आमने सामने हों तो रोमांच सारी हदें तोड़ देता है। सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। क्रिकेट फैंस टीवी सेट से चिपक जाते हैं। फील्ड पर खिलाड़ियों का जोश हिलोरे मारता है तो मैदान के बाहर फैंस के तेवर टाइट दिखते हैं। जरा सोचिए जब एक ओर होंगे विराट कोहली और दूसरी ओर बाबर आजम तो क्या होगा? सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कुछ ऐसे ही बीतेगी जब  टी20  वर्ल्ड कप की बिसात पर दो चिर-प्रतिद्वंदी एक दूसरे से भिड़ेंगे। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत की तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है। आईसीसी के ग्रैंड इवेंट का ये सबसे बड़ा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में 16 जून को हुई भिड़ंत के बाद ये दूसरी बार होगा, जब भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों को ग्रुप दो में रखा गया है, जिसके सुपर 12 स्टेज का पहला मैच इन्हीं दो चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच है। सुपर 12 के ग्रुप स्टेज पर भारत को पांच मैच खेलने हैं, जिनमें से चार मुकाबले को दुबई में खेलेगा, और एक मैच अबू धाबी में होगा। टी20 वर्ल्ड कप की बिसात पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों की ये चौथी जंग होगी। इससे पहले तीन बार दोनों टीमें टकरा चुकी हैं और तीनों ही बार बाजी भारत के नाम रही है। यानी  टी20  विश्व कप में पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की जीत का झंडा 100 फीसद जीत के साथ बुलंद है। यानी, 24 अक्टूबर को होने वाले महाभारत में रोमांच तो होगा, दबाव भी होगा लेकिन इस बीच पलड़ा हिंदुस्तान का ही भारी रहेगा।