घर लौटे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के स्वागत में उमड़ पड़ा पूरा शहर

 17 Aug 2021  737

संवाददाता/in24 न्यूज़
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा मंगलवार टोक्यो ओलम्पिक से गोल्ड जीतने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचे हैं। नीरज सुबह समालखा से मडलौडा होते हुए अपने गांव पहुंचे हैं। गांव में उनके स्वागत के लिए लोगों में पूरा जोश है। जिला प्रशासन ने फूल माला पहनाकर नीरज चोपड़ा का स्वागत किया तो वहीं नीरज की मां ने अपने हाथों से बनाए देशी घी का चूरमा खिलाकर उनका मुंह मीठा किया। टोक्यो ओलंपिक में सोना जीतने के पूरे 10 दिन बाद नीरज अपने घर खंडरा आ रहे हैं। सुबह नीरज चोपड़ा समालखा पुल के नीचे पहुंचे। गांव खंडरा पहुंचने पर नीरज की गली के बाहर उनका भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले स्वागत के लिए सुबह ही खंडरा वासी समालखा पुल के पास पहुंच गए थे। नीरज के स्वागत के लिए पूरा गांव पलकें बिछाए बैठा है। नीरज के आने की ख़ुशी में गांव वालों ने 30 हजार लोगों के लिए शुद्ध घी में खाना बनवाया गया है। नीरज चोपड़ा के घर से लगती हुई तीन गलियों में खाने की टेबल लगाई गई हैं, वहीं नीरज के गांव खंडरा से 5 किलोमीटर पहले गांव खुखराना के लोग चांदी का भाला लेकर नीरज से मिलने पहुंचे। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा ने बताया कि उनकी गली के हर घर के दो से तीन कमरों में मिठाइयां भरी हैं। नीरज के आने की खुशी में इतनी मिठाई बनाई गई है कि सभी के घरों में रखने के बाद भी जगह कम पड़ रही है। हमें खुद ही नहीं पता है कि कितने हजार किलो मिठाइयां बना दी गई हैं। नीरज की मां सरोज चोपड़ा ने बताया कि वह बहुत खुश हैं। सुबह उठकर नीरज के लिए देशी घी का चूरमा बनाया है और उससे ही नीरज का मुंह मीठा किया गया। । उनको आज इतनी खुशी है कि रात को नींद भी नहीं आई। नीरज के घर के बाहर भी एक एलईडी टीवी लगाई गई है। जिसमें गांव की सारी महिलाएं उनके घर के बाहर के आंगन में बैठकर एक साथ नीरज का कार्यक्रम देख सकेंगी और उसी गली में महिलाओं के लिए खाने की व्यवस्था की गई है।