आईपीएल 2021 में हो सकती है फैंस की वापसी

 18 Aug 2021  732

संवाददाता/in24 न्यूज़
क्रिकेट स्टेडियम फिर एक बार गूंज उठेगा। यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति मिल सकती है। बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात के संकेत दिए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल के दूसरे चरण में दर्शकों को शामिल करने पर कोई दिक्कत नहीं है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड  के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि उनका बोर्ड बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ स्टैंड्स पर दर्शकों की वापसी को लेकर चर्चा करेगा। उस्मानी के मुताबिक, ईसीबी और बीसीसीआई यूएई सरकार के साथ परमीशन हासिल करने के लिए करीब से काम कर रहा है जिससे स्टेडियम में दर्शकों की वापसी कराई जा सके। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि बोर्ड दर्शकों को देखना पसंद करेगा, लेकिन तब जब इससे खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचेगा। हम इस बारे में काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यूएई सरकार दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी देगी, क्योंकि यहां वैक्सीनेशन हो चुका है। देखते हैं क्या होता है। उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिलेगी। बाकी की चीजें यूएई सरकार पर निर्भर करती हैं। वहीं, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यूएई सरकार ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के दौरान 60 फीसदी दर्शकों को शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी है। बीसीसीआई अधिकारी अरुण धूमल ने कहा कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि सभी अब आईपीएल को देखते हैं। हमें भरोसा है कि यह यूएई में भी उत्साहित टूर्नामेंट है। यह आखिरी सीजन है जहां आईपीएल में आठ टीमें होंगी। संभव है कि अगली बार से इसमें 10 टीमें होंगी। हम इस बारे में काम कर रहे हैं।