भारतीय क्रिकेटर ने चुराया पिच-रोलर, बीसीसीआई करेगी कार्रवाई

 20 Aug 2021  735

संवाददाता/in24 न्यूज़
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर परवेज रसूल पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रसूल को जारी नोटिस में पिच रोलर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। अपने नोटिस में जम्मू कश्मीर बोर्ड ने कहा है कि या तो वो पिच रोलर लौटाएं या फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बयान में कहा गया है कि आपके पास जेकेसीए की संपत्ति है। विश्वास तोड़ने के बदले कोई भी कड़ा कदम उठाने, जिसमें की पुलिस कार्रवाई भी शामिल हो सकती है, आपको निर्देश दिया जाता है कि एक सप्ताह में असोसिएशन का सामान लौटा दें वर्ना हम कोई भी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे। हालांकि जम्मू-कश्मीर के भारत के लिए खेलने वाले पहले क्रिकेटर ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने आरोप का जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के नोटिस को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं बीसीसीआई की ओर से जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को चलाने के लिए नियुक्त किए गए तीन सदस्यों में से एक अनिल गुप्ता का कहना है कि इस मामले को बेवजह तूल दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ परवेज रसूल को ही नहीं लिखा है बल्कि सभी जिला असोसिएशन में जो भी श्रीनगर से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का सामान ले गया है उन्हें इस बाबत लिखा है। लेटर उन सभी लोगों को लिखे गए हैं जिनके नाम हमारे पास रजिस्टर्ड हैं। परवेज रसूल ने इस बात का बुरा माना है कि उन्हें लेटर क्यों लिखा गया। बता दें कि परवेज रसूल अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। परवेज रसूल आईपीएल और टीम इंडिया के लिए खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले खिलाड़ी हैं। परवेज रसूल ने इंडिया के लिए 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। 2017 में पवरेज रसूल को इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिला था।