अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ की वनडे सीरीज स्थगित

 24 Aug 2021  652

संवाददाता/in24 न्यूज़
अफगानिस्तान पर तालिबान का राज हो गया है और इस डर से बड़ी संख्या में लोग अपना देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। तालिबान के आते ही अफगानिस्‍तान में काफी कुछ बदल गया है। हालांकि तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह भरोसा दिलाया है कि वो देश के क्रिकेट में दखल नहीं देगा, मगर क्रिकेट पर अब असर नजर आने लगा है। पहला असर पर तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 सितंबर से होने वाली तीन वनडे सीरीज पर पड़ा है, इसे अब स्थगित कर दिया गया है। यह पहले श्रीलंका में होनी थी। दरअसल अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण काबुल से व्यावसायिक उड़ाने रद्द कर दी गई है। अफगानिस्तान बोर्ड को टीम को बाहर भेजने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि हमने खिलाड़ियों की स्थिति और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का आपसी सहमति से फैसला किया है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा था कि सीरीज को पाकिस्तान शिफ्ट किया जाएगा, मगर शिनवारी ने कहा कि मौजूदा हालात में सीरीज का आयोजन संभव नहीं है।