झांसी में मेजर ध्यानचंद की 116वीं जयंती पर निकली धन्यवाद यात्रा
30 Aug 2021
711
संवाददाता/in24 न्यूज़
उत्तर प्रदेश के झांसी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। खेल जगत, प्रशासन और राजनीतिक दलों और आम लोगों ने हॉकी के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दद्दा को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया। इस अवसर पर सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। मंडलायुक्त डॉ अजयशंकर पांडेय ने हीरोज ग्राउंड पर देशभर से आये 35 ओलंपियंस और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों के साथ मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेलों में उनके योगदान को नमन किया । मंडलायुक्त ने दद्दा के सुपुत्र अशोक ध्यानचंद को उनके पिताजी के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने बाहर से आये विभिन्न ओलंपियंस से मुलाकात कर बधाई दी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचंद के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इससे पूर्व दद्दा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता और देश भर के इकट्ठा हुए पूर्व ओलंपियन एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने उत्तर प्रदेश खेल निदेशक डॉ़ आर पी सिंह ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ओलम्पियन जफर इकबाल, वीजे फिलिप, ओमकार सिंह, अशोक दीवान, विनीत कुमार, जलालुद्दीन, तुषार खांडेकर सुजीत कुमार, रोमियो जेम्स, अशोक ध्यानचंद, मीररंजन नेगी, अब्दुल अजीज, हसरत कुरैशी, खुर्शीद अली, मुहम्मद युसुफ, आतिफ इदरीश, अरमान कुरैशी ,सुबोध खांडेकर, जमशेर खान, अविनाश श्रीवास्तव, हाईकोर्ट जस्टिस माननीय अनिल वर्मा, भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, परमजीत सिंह, सौरभ आनंद, ऋषभ आनंद, को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान शहर भर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शहरभर में पदयात्रा निकालकर दद्दा को याद किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सरावगी ने मेजर ध्यानचंद को के नाम पर देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम रखे जाने को लेकर मोदी धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।