कोहली को यकीन था कि सभी दस विकेट हासिल करेंगे

 07 Sep 2021  685

संवाददाता/in24 न्यूज़।
क्रिकेट को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड से चौथा टेस्ट आज पांचवें और आखिरी दिन 157 रन से जीतने और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि उनके सभी दस विकेट निकाले जा सकते हैं। विराट ने मैच समाप्त होने के बाद कहा कि टीम ने अपना एक चरित्र दिखाया जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम इस मैच में बचने की कोशिश नहीं कर रहे थे। हम यहां जीतने आए हैं। एक कप्तान के रूप में यह मेरे लिए तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है। आप इस विकेट को सपाट विकेट कह रहे थे। हालात गर्म थे लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मौका है जब जडेजा रफ में गेंद डाल रहे थे। हमारे गेंदबाज आज रिवर्स स्विंग के साथ बेहतरीन थे। हमें पूरा यकीन था कि हम इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाल लेंगे। कोहली ने बताया कि बॉल ने जैसे ही रिवर्स स्विंग लेना शुरू किया तो बुमराह ने कहा मुझे बॉल दो। उन्होंने वह स्पैल बेहतरीन डाला और दो बड़े विकेट लेकर मैच हमारे पक्ष में मोड़ दिया। रोहित की दूसरी पारी जबरदस्त थी। शार्दुल ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उनके दो अर्धशतकों ने विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी। उन्होंने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। हम विश्लेषण, आंकड़ों और नंबर में कभी नहीं जाते हैं। हम जानते हैं कि हमें अपना ध्यान केंद्रित रखना है और एक समूह के रूप में समग्र फैसला लेना है। कोच रवि शास्त्री को कोरोना होने के कारण यहां नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विराट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य यहां नहीं हैं। इससे हमें अगला टेस्ट जीतने के लिए और प्रेरणा मिलेगी। हमारे अंदर आत्मविश्वास है , हमें केवल मौकों का इंतजार है। विराट कोहली ने दर्शकों की तारीफ़ करते हुए कहा कि यहां प्रशंसक काफी शानदार थे। बता दें कि क्रिकेट को लेकर भारत में पहले की अपेक्षा दीवानगी काफी बढ़ी है।