16 साल से कम उम्र के फैंस को शारजाह स्‍टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री

 19 Sep 2021  716

संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट के दीवानों के लिए आज से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस चरण में स्‍टेडियम में फैंस की भी वापसी हो रही है। पहला मैच शुरू होने से पहले फैंस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। शारजाह स्‍टेडियम में 16 साल से कम उम्र के फैंस को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।  हीं दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस को पीसीआर टेस्‍ट कराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, उन्‍हें कोविड 19 वैक्‍सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाण देना होगा। फैंस को सोशल डिस्‍टेंसिंग नियम का पालन करना होगा और पूरे समय मास्‍क पहने रहना होगा।  जिन फैंस की उम्र 12 साल से कम है, उन्‍हें वैक्‍सीनेशन का प्रमाण नहीं देगा होगा। वहीं शारजाह स्‍टेडियम के नियम बाकी से कुछ अलग है। इस स्‍टेडियम में 16 साल के अधिक उम्र वाले दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा वैक्‍सीनेशन प्रमाण पत्र और पीसीआर टेस्‍ट रिजल्‍ट भी साथ लेकर आना होगा। वहीं AL Hosn App पर ग्रीन स्टेटस आना जरूरी है।  शेख जायेद स्‍टेडियम में 16 साल के अधिक उम्र वाले फैंस को वैक्‍सीनेशन प्रमाण देना होगा। साथ ही पीसीआर टेस्‍ट भी साथ रखना होगा। 12 से 15 साल वाले फैंस के लिए वैक्‍सीनेशन प्रमाण की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्‍हें पीसीआर टेस्‍ट रिपोर्ट साथ रखना होगा। इसके अलावा स्‍टेडियम में एंट्री करते समय फैंस का तापमान चेक किया जाएगा। वहीं अगर कोई एक बार स्‍टेडियम से बाहर चला गया तो उसे वापस नहीं आने दिया जाएगा। बता दें  कि कोरोना से सावधानी के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है।