मोहन बागान के निदेशक पद से सौरभ गांगुली ने दिया इस्तीफ़ा

 28 Oct 2021  660

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुधवार को एटीके मोहन बागान के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। आईएसएल टीम बागान का स्वामित्व रखने वाले आरपीएसजी ग्रुप के आईपीएल की लखनऊ टीम खरीदने के दो दिन बाद क्रिकबज से इस बात की पुष्टि की कि संभावित हितों के टकराव से बचने के लिए उन्होंने निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है आरपीएसजी ग्रुप के लखनऊ टीम खरीदने के बाद मीडिया में खबरें आयी थीं कि बीसीसीआई अध्यक्ष और कंपनी के निदेशक के तौर पर हितों के टकराव की सम्भावना बनती है जिसे देखते हुए गांगुली ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया। ये वही फ़ुटबॉल क्लब है जिसके मालिक आरपीएसजी वेंचर हैं और उन्होंने हाल ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम की भी फ़्रेंचाइज़ी ली है। मोहन बागान फ़ुटबॉल क्लब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का हिस्सा है और गांगुली इस क्लब के निदेशकों में से एक हैं। साथ ही उनका इस क्लब में शेयर भी है। गांगुली इस क्लब से तब तक दूर रहेंगे जब तक कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हुए हैं ताकि हितों का टकराव न हो सके। हितों के टकराव की बात तब सामने आई थी, जब आरपीएसजी के उपाध्यक्ष संजीव गोयनका, जो मोहन बागान के मालिक भी हैं, ने आईपीएल में लखनऊ की फ़्रेंचाइज़ी भी ले ली थी। उन्होंने मीडिया में सोमवार को कहा था कि गांगुली इस्तीफ़ा देने के कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मोहन बागान से गांगुली इस्तीफ़ा दे रहे हैं, हो सकता है आज ही। यह सौरभ पर है कि वह इसका ऐलान कब करते हैं, हालांकि मुझे पहले नहीं बोलना चाहिए था। बता दें कि ये पहला अवसर नहीं है कि गांगुली को इन चीज़ों से गुज़रना पड़ा हो। 2019 में भी गांगुली और उनके पुराने साथी वीवीएस लक्ष्मण पर भी तब हितों के टकराव का मामला सामने आया था, जब भारतीय क्रिकेट में ये दोनों एक से ज़्यादा पद लिए हुए थे। उस समय गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी थे और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार भी थे और साथ ही साथ वह टीवी कॉमेंटेटर की भूमिका में भी थे। बहरहाल अब देखना होगा कि गांगुली के इस्तीफे से अटकलों पर विराम लगता है या विवाद बढ़ता है!