चीन की टेनिस प्लेयर ने डिप्टी पीएम पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
06 Nov 2021
734
संवाददाता/in24 न्यूज़.
खेल की दुनिया में भी शोषण किस कदर है, इसका एक वाक्या सामने आया है। चीन की मशहूर टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पूरे देश में भूचाल ला दिया है। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस डबल्स प्लेयर का खिताब जीतने वाली शुआई ने चीन के एक पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि, खिलाड़ी ने आधे घंटे के भीतर अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन कई लोगों ने इस पोस्ट को री पोस्ट कर दिया, जिससे पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। खबर के मुताबिक़ पेंग शुआई ने कहा कि पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के पूर्व सदस्य झांग गाओली ने उनके साथ यौन शोषण किया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बाद में दोनों के बीच सहमति से संबंध बन गए थे। इस खुलासे के बाद से इंटरनेट पर पेंग का नाम तेजी से सर्च किया जा रहा है। पोलित ब्यूरो चीन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है। वहीं, पेंग शुआई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। वहीं, पेंग ने पोस्ट में कहा था कि वह अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दे सकती हैं। इधर उप प्रधानमंत्री के ऑफिस और विदेश मंत्रालय ने भी इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि यह मामला इससे जुड़ा नहीं है। 2018 में #MeToo आंदोलन शुरू होने से पहले तक चीन में यौन उत्पीड़न के मामले कम आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे मामले बढ़ते जा रहे हैं।बहरहाल इस विवाद के सामने आने से सियासी सरगर्मियां बढ़ सकती हैं।