डबल सेंचुरी से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने फिर जीता प्रशंसकों का दिल
25 Dec 2021
702
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट की दुनिया में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने डबल धमाका करते हुए एक बार फिर लोगों को अपना कायल बना दिया है। इस बार उन्होंने एक टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमा दिया। इस तरह उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। दरअसल, सूर्यकुमार ने यह उपलब्धि मुंबई में खेले गए पुलिस इन्विटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हासिल की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ 249 रन जड़ दिए। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 152 बॉल ही खेली। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 5 छक्के और 37 चौके भी जमाए। इस तरह उन्होंने अपने पारी में छक्के से 30 और चौकों से 148 रन बनाए। सूर्यकुमार ने बाउंड्री से कुल 178 रन जड़ दिए। इस भारतीय बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए पायेड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ यह पारी खेली। 24 से 26 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिमखाना टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 524 रन जड़ दिए। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने दो बड़ी पार्टनरशिप की। पहले उन्होंने आदित्य तारे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इसके बाद 5वें विकेट के लिए सचिन यादव के साथ 209 रन की बड़ी पार्टनरशिप की। सूर्यकुमार को आतिफ अतरवाला ने अपना शिकार बनाया। सूर्या कैच आउट हुए। दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां दोनों टीम के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे की सीरीज भी होनी है। इसके लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाली इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार को मौका मिल सकता है। हालांकि टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली। बता दें कि अपने प्रदर्शन से सूर्यकुमार यादव के हौसले बेहद बुलंद हैं।