BCCI ने स्‍थगित किया 2022 का बड़ा टूर्नामेंट

 31 Dec 2021  630

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले देश भर में बढ़ने लगे हैं। इन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से खेलों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने क्रिकेट पर भी अटैक कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को रद्द करने का फैसला लिया है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड  के सचिव जय शाह के हवाले से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति में बढ़ते कोरोना के मामलों का हवाला दिया गया है। इसका प्रमुख कारण ये बताया गया है कि अंडर-16 वर्ग के इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के वैक्सीन नहीं लगी होगी जिससे खतरा बढ़ सकता है। प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि हम लगातार स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं। अगर सुरक्षा नहीं बरती गई तो भविष्य में मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स और मेडिकल टीम से गहन चर्चा करने के बाद अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2022 को स्थगित कर दिया गया है। इसका प्रमुख कारण है कि प्रतियोगी खिलाड़ियों के वैक्सीन नहीं लगी होगी और उन पर ज्यादा खतरा संक्रमित होने का मंडरा सकता है। विज्ञप्ति में आगे लिखा गया है कि हम अपने टैलेंटेड और युवा क्रिकेटर्स का स्वास्थ्य खतरे में नहीं डाल सकते। इसलिए ये फैसला लिया जा रहा है। आशा करते हैं कि तीसरी लहर को हम रोक पाएं। साथ ही ऐसे कदम उठाएं जिससे स्थिति कंट्रोल में रहे और हम सब सुरक्षित रहें। बता दें कि पिछले दो साल से इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था। इसी के मद्देनजर बीसीसीआई ने हाल ही में 16 से अधिक उम्र के क्रिकेटर्स को भी इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की मंजूरी दी थी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने ऐसे 60 खिलाड़ियों की पहचान की है जिनकी उम्र 16.5 वर्ष से ज्यादा पाई गई। राज्य संघों के अनुरोध पर बोर्ड ने 16 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों को भी प्रतिभाग करने की अनुमति दी थी। कहा ये भी जा रहा था कि भारत सरकार ने हाल ही में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं के भी वैक्सीन लगने की जानकारी दी थी। ऐसे में उम्मीद थी कि ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन अब फिलहाल बोर्ड ने ही इसे स्थगित कर दिया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एकबार फिर से चिंता पैदा कर दी है।