राष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा में नागपुर की सिद्धि शर्मा ने फहराया परचम

 11 Jan 2022  564
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कहते है कि यदि आप के अंदर है कुछ करने का जज्बा हो और आपके इरादों में दृढ संकल्प हो, तो आप हर मंजिल को आसानी से हासिल कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है नागपुर (nagpur) की रहने वाली सिद्धि शर्मा (siddhi shrma) ने. दरअसल पंजाब (punjab) के मोहाली (mohali) में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (roller sketing fedration of india) द्वारा 59वें राष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमे महाराष्ट्र (maharashtra) की लड़कियों ने अपना परचम लहराते हुए रजत पदक अपने नाम किया है. तो वहीं इस स्पर्धा में नागपुर के उमरेड इलाके की रहने वाली सिद्धी शर्मा ने रजत पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया। आपको बता दें कि सिद्धी इससे पहले भी 10 बार राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं. पंजाब में आयोजित इस स्पर्धा में उन्होंने ने 11वीं बार हिस्सा लिया और अपने बेहतरीन खेल की बदौलत उन्होंने रजत पदक अपने नाम कर लिया। सिद्धी की इस जीत पर जहां पूरे इलाके के लोग उसे बधाई दे रहे हैं, तो वहीं महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार (sunil kedar) ने भी सिद्धी से मुलाकात कर उन्हें रजत पदक जीतने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।