अकोला के 'लाल' ने किया देश का नाम रोशन
12 Jan 2022
742
संवाददाता/in24 न्यूज़
यदि आपके भीतर कुछ कर दिखाने की प्रतिभा हो तो किसी भी विकट परिस्थितियों के मोहताज नहीं हो सकते फिर चाहे वो आर्थिक संकट हो, या पारिवारिक। प्रतिभा को कभी भी प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के अकोला (akola) जिले में रहने वाले यज्ञेश राऊत ने पॉवर लिफ्टिंग (power lifting) की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. यज्ञेश राऊत ने एशियाई पावरलिफ्टिंग गेम मे कुल छह पदक अपने नाम करके न केवल देश का गौरव बढ़ाया है बल्कि विश्व पटल पर महाराष्ट्र (maharashtra) के अकोला जिले की पहचान दर्ज कराई है.
अकोला शहर के न्यू राधाकिशन परिसर में रहने वाले यज्ञेश ने तुर्किस्तान में आयोजित इस एशियाई पावरलिफ्टिंग खेल में एक गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. दुनिया के कई देशों के खिलड़ियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था, लेकिन यज्ञेश ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर अपने आप को अंत तक खेल में बनाये रखा. यज्ञेश जब अकोला अपने घर पहुंचे, तो हर कोई उनके लिए पलक पांवड़े बिछाए रखा था। बाजे गाजे - ढोल ताशे के साथ यज्ञेश का स्वागत किया गया. वहां मौजूद लोगों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। साथ ही भारत माता के जयकारे लगाए। भारत माता की जय के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. इस स्वागत से अभिभूत दिखाई दे रहे यज्ञेश राउत ने कहा कि देश के लिए कुछ करने का उनका बचपन से ही सपना था. अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अंकल और कोच को देते हुए यज्ञेश ने कहा कि उनका लक्ष्य कॉमनवेल्थ गेम (common welath game) में भारत का नाम शीर्ष पर ले जाना है.