T-20 world cup 2020 : भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

 21 Jan 2022  811

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 world cup in austrelia) के मैचों का शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने जारी कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारत (india) अपना पहला मुकाबला अपने चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (pakistan) से एक बार फिर भिड़ेगा। भारत पाकिस्तान का यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

इसके पहले साल 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (T20 world cup in india pakistan) के खिलाफ खेल कर मुकाबले की शुरुआत की थी, लेकिन इस मैच में भारत के हिस्से आई थी. 

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में विश्व कप मैच खेला था। टूर्नामेंट के पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे।  

टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण 16 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा। सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। 

वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है। 

इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें फर्स्ट राउंड के नतीजे के बाद सुपर 12 में पहुंचेगी। सुपर 12 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 अंतरराष्ट्रीय टीमें 45 मैच खेलेंगी।