वॉर्न के अचेत होने के बाद उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया गया, वॉर्न के दोस्त

 05 Mar 2022  487
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 

ऑस्ट्रेलिया (austrelia) के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne Death) की मौत के बाद से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया है साथ ही दुनिया स्तब्ध है. अचानक आई इस खबर से हर कोई हैरान और दुखी है. बताया जा रहा है कि अंतिम समय में उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन प्रयास नाकाम रहा.

 
वॉर्न के करीबियों की मानें तो वॉर्न अपने विला में अचेत पाए गए। मेडिकल स्टाफ ने वॉर्न को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
 
 
बता दे कि वॉर्न 52 साल के थे। और खबरों के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। स्पिनर का निधन थाइलैंड के कोह सामुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
 
 
उनकी मौत के बाद वॉर्न की फैमिली ने लोगों से निजता का सम्मान करने का आग्रह किया है और कहा कि वे इसके बारे में जल्दी ही बयान जारी करेंगे।

आपको बता दें कि वॉर्न ने 15 साल के अपने क्रिकेट करिअर में कुल 708 टेस्ट विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज वॉर्न के इस आंकड़े के आसपास भी नहीं है। टेस्ट विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधर टॉप पर हैं।