श्रीलंका को फॉलोऑन के बाद जीत की ओर टीम इंडिया

 06 Mar 2022  663

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया जीत की ओर अग्रसर है। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया है। श्रीलंका की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 400 रन से पिछड़ गई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 574 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 174 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में भारत ने फॉलोऑन लागू कर दिया है। 100वें टेस्ट मैच में अब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को फिर से नहीं बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि भारतीय टीम अगर श्रीलंका को 400 रन से पहले आउट कर देती है तो फिर टीम पारी और रनों के अंतर से जीत जाएगी। मोहाली में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बना ली है। भारत के स्पिनर ही नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज भी सफल हुए हैं। रविंद्र जडेजा ने बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्सन करते हुए 5 विकेट झटके। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने 8 विकेट खोकर 574 रन के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया था। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 175 रन की पारी खेली थी, जबकि रिषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए थे। 61 रन आर अश्विन ने और 58 रन की पारी हनुमा विहारी ने भी खेली थी, जबकि 100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए थे। उधर, श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में महज 174 रन बना सकी। मेहमान टीम के लिए नाबाद 61 रन की पारी पथुम निसंका ने खेली। इनके अलावा 29 रन चरिथ असलंका, 28 रन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, 22 रन एंजलो मैथ्यूज और 17 रन थिरिमाने ने बनाए थे। भारत के लिए 5 विकेट रविंद्र जडेजा ने चटकाए, जबकि 2-2 विकेट जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को मिले। वहीं, एक सफलता मोहम्मद शमी को मिली। बता दें कि इस सफलता से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।