मौत से पहले वॉर्न ने बुलाया था चार महिलाओं को

 08 Mar 2022  714
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की मौत के बाद हर दिन कुछ न कुछ खुलासा हो रहा है. इसी बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि वॉर्न थाईलैंड में स्थित
कोह सामुई (Koh Samui) महाद्वीप के जिस विला में रुके थे, वहां उन्होंने मसाज के लिए चार महिलाओं को बुलाया था. इस विला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ये चार महिलाएं वॉर्न के कमरे की ओर से आती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को वॉर्न और उनके दोस्तों ने मसाज के लिए बुलाई थीं।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मसाज करने वाली उन चार महिलाओं में से एक ने बताया कि, शेन वॉर्न और उनके दोस्तों ने 4 मार्च (शेन वॉर्न की मौत वाले दिन) शाम करीब 5 बजे की बुकिंग कराई थी। महिला, वॉर्न को फूट रब (Foot Rub) और मसाज देने वाली थी। लेकिन जब वह उनके दोस्त की मसाज कर रही थी तो नौकरानी के जरिए पता चला कि कमरे का दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला।


यही नहीं जब शेन वॉर्न के कमरे से कोई जवाब नहीं आया तो मसाज करने वाली उस महिला ने अपने बॉस को मैसेज किया और कहा कि वह शायद सो रहे हैं। उन्हें मसाज नहीं चाहिए और वह उठ नहीं रहे। इसके कुछ ही देर बाद वॉर्न के दोस्त एंड्र्यू निओफिटाउ (Andrew Neophitou) पूर्व क्रिकेटर के कमरे में गए और उन्हें अचेत पाया।


मसाज करने वाली इस महिला ने आगे यह भी बताया कि,’शेन वॉर्न पहले भी मसाज ले चुके थे क्योंकि उनका मसाज करके दो महिलाए पहले ही जा चुकी थीं. मुझे लगा शेन अपने कमरे में पूरे समय तक सो रहे थे क्योंकि जब मैं उनके दोस्त को नाखूनों की मसाज दे रही थी मैंने उन्हें देखा नहीं था।’


महिला के मुताबिक,' मुझे शेन के पास जाना था लेकिन जब मेड ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए मैं वापस चली गई थी। और जब मैं घर पहुंची तो मुझे पता चला उनकी मौत हो गई जिसे जानकर मुझे काफी दुख हुआ। मुझे लगता है कि मैं जब विला में थी उस वक्त ही उनकी मौत हो गई थी।’


गौरतलब है कि शुक्रवार चार मार्च को शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें थाईलैंड के एक विला में उनके दोस्तों ने अचेत पाया था। इसके बाद उनको दोस्तों द्वारा एम्बुलेंस आने तक करीब 20 मिनट तक सीपीआर दिया गया जिसके बाद उन्होंने खून की उल्टी भी की। पुलिस जांच में यह भी बताया गया था कि उसी शाम करीब 6.53 पर थाईलैंड इंटरनेशनल हॉस्पिटल में वॉर्न को मृत घोषित कर दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई.