कॉमनवेल्थ में अब पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल

 08 Aug 2022  399

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने गोल्ड मेडल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से मात दी। सिंधु के बाएं पैर में लगी चोट का असर दिख रहा था, जिसका फायदा मिशेल ली नेट के शॉट्स खेलकर उठा रही थीं। यह बात सिंधु समझ चुकी थीं तो उन्होंने नेट के गैप को भरने की कोशिश की, जिसका सिंधु को फायदा हुआ। दो बार की ओलिंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पिछले दो सीजन में 2014 में ब्रॉन्ज और 2018 सिल्वर मेडल जीता। सिंधु ने इसी सीजन में मिक्स्ड टीम इवेंड में सिल्वर मेडल जीता है, जबकि 2018 कॉमनवेल्थ में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था। बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का स्वर्णिम सफर जारी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत लगातार सम्मानित होने का गौरव हासिकल करता जा रहा है।