कोरोना की चपेट में आए राहुल द्रविड़

 23 Aug 2022  445

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वो यूएई नहीं जाएंगे। आज सुबह जब टीम दुबई के लिए रवाना हुई तो वो नजर नहीं आए थे। एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को हो रही है लेकिन भारत को अपना पहला मैच 28 तारीख को बाबर आजम की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलना है। द्रविड़ कोरोना वायरस की चपेट में कब आए इसकी जानकारी तो अभी नहीं मिल पाई है। आज सुबह जब वो टीम के साथ यूएई रवाना नहीं हुए तब इसे लेकर सवाल किए गए। इस दौरान यह जानकारी मिली कि द्रविड़ कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की तैयारियों को देखते हुए यह एक बुरी खबर है क्योंकि भारत के सामने एशिया कप में पहली चुनौती ही पाकिस्तान के खिलाफ है। इस हाई वोल्टेज मैच के दौरान फैंस का काफी दबाव होता है। ऐसे में द्रविड़ की मौजूदगी टीम के लिए काफी अहम होती। राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्‍मण को यूएई में कार्यवाहक मुख्‍य कोच की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। लक्ष्‍मण पहले भी कई मौकों पर भारत के लिए ऐसा कर चुके हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में ही खेल रही है। वो इससे पहले आयरलैंड में भी कार्यवाहक मुख्‍य कोच बनकर युवा टीम के साथ गए थे। राहुल द्रविड़ की कमी का कितना असर पड़ता है, यह देखना होगा!