नागपुर में तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले हंगामा, एक की मौत
22 Sep 2022
453
संवाददाता/in24 न्यूज़
क्रिकेट की ये कैसी दीवानगी है जो जान ले जाए! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर (Nagpur) में 3 मैचों की टी20 (T20)सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले से पहले जमकर बवाल मच गया है। एक क्रिकेट प्रेमी की मौत हो गई है, जबकि 7 जख्मी हो गए हैं। मामला हैदराबाद का है, जहां सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। उनके उत्साह का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि मुकाबले के टिकट खरीदने के लिए उन्होंने जिमखाना ग्राउंड के बाहर सुबह 3 बजे से ही लाइन लगानी शुरू कर दी। करीब 20 हजार फैंस टिकट खरीदने पहुंच गए थे। भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोग बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ गई, जिससे भगदड़ मच गई और इसमें एक महिला की मौत हो गई है। 7 लोग जख्मी भी हो गए हैं, जिसमें 4 महिलाएं, 3 पुरुष और 1 पुलिसकर्मी भी हैं। दरअसल हैदराबाद के फैंस लंबे समय से इंटरनेशनल मैच का इंतजार कर रहे हैं और उनका 3 साल का इंतजार 25 सितंबर को खत्म होने वाला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सहित अपने स्टार्स को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं। हैदराबाद में पिछला इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। हैदराबाद ने टी20 मैच की मेजबानी की थी। इसके बाद से वहां कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया। फैंस का 3 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया था, जहां भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।