टी - 20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? मेलबर्न से आई बड़ी खबर |

 16 Oct 2022  498
<p style="text-align: justify;"><span style="font-size:16px;">in24news/ संवाददाता&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-size:16px;">टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर 23 अक्टूबर को शुरू होना है. भारत अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा. यह मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा, लेकिन इस महामुकाबले से पहले मौसम का संकट सामने आया है. मेलबर्न में 23 अक्टूबर यानी रविवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है और कुछ कम नहीं बल्कि 70 फ़ीसदी तक यह संभावना बताई गई है. ऐसे में फैंस की चिंता तो बढ़ी ही रही है, साथ ही आईसीसी के लिए भी यह अच्छा नहीं होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के सभी टिकट बिक चुके हैं इनके लिए काफी मारामारी भी देखने को मिली थी. लेकिन अगर मौसम की वजह से मैच में खलल पड़ता है, तो करीब एक लाख लोग जो स्टेडियम में मैच देखने को बेकरार है उनका दिल जरूर टूट सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश की काफी आशंका है. इस दिन दोपहर को मेलबर्न का तापमान 18 डिग्री रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना 70 फ़ीसदी तक रहेगी. मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को 6 एमएम तक बरसात होने की संभावना जताई है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाइंग स्टेज और सुपर 12 राउंड के लिए रिजर्व डे नहीं है. यानी बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो दोनों टीमों में एक एक पॉइंट बांट दिया जाएगा.&nbsp; बहरहाल मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद क्रिकेट फैंस चिंतित दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार सिर्फ दोनों देशों के प्रशंसकों को ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को भी रहता है.&nbsp;</span></p>