सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत पहले करेगा बैटिंग

 10 Nov 2022  488

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज इंग्लैंड (England) ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सेमीफाइनल के लिये बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के ऊपर तरजीह दी गई है। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (joss butler) ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। यहां बहुत अच्छा माहौल बनने वाला है। हमें मैदान के अलग-अलग आयामों के अनुसार ढलना होगा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं। (डेविड) मलान और (मार्क) वुड चोट के साथ बाहर हैं। (फिलिप) सॉल्ट और (क्रिस) जॉर्डन टीम में आए हैं। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। आशा है कि यह पूरे मैच के दौरान अच्छा रहेगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते। हमने टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारे लिए उसी तरह खेलने का एक और मौका है। हमने हाल के वर्षों में इन लोगों के साथ काफी अच्छा क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि उनके पास क्या ताकत-कमजोरियां हैं। इसका फायदा उठाना जरूरी है। शांत रहना महत्वपूर्ण है। यह (चोट) डराने वाला था लेकिन अब मैं ठीक हूं। हमारे पास जिस तरह की प्रतिभा है, एकादश चुनना मुश्किल था। हम पिछले मैच की टीम के साथ ही मैच में जा रहे हैं। भारतीय एकादश : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। इंग्लैंड एकादश : जॉस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद के नाम शामिल हैं।