इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से हराया
10 Nov 2022
545
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़
टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबले के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना डाले. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रनों की शानदार पारी खेली.
भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन बना लिए.