हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास
21 Nov 2022
659
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/हरियाणा
लांस नायक मंजू ने दस हजार स्काई फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर खेल के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया है. हरियाणा की इस बेटी ने देश की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बनकर न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. लांस कमांडर मंजू नैन का वीडियो भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड की टीम ने जारी किया है. मंजू नैन ने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई. इसी उपलक्ष्य में 27 नवंबर को खेल स्कूल निडानी में मंजू को सम्मानित किया जाएगा. धमतान साहिब गांव की बेटी मंजू नैन देश की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर गई हैं. बता दें कि मंजू नैन सेना की पूर्वी कमान में बतौर लांस नायक अपनी सेवा दे रही हैं. इसके अलावा जींद के चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी में पढ़ी मंजू नैन कबड्डी की खिलाड़ी रही हैं. पूरे देश में लांस नायक मंजू नैन की सराहना हो रही है.