आईपीएल (2023) में हो सकती है एस श्रीसंत की वापसी

 25 Nov 2022  683
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़
 
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कमर कस ली है. सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. सभी टीमों का लगभग एक ही मकसद है कि वो अपनी कमजोरियों को सुधार कर खेल के मैदान में बेहतर प्रदर्शन करें. मसलन यदि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमजोरी तेज गेंदबाजी है, तो उसे मजबूत किया जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस (MI) ऑलराउंडर की रेस में है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) होना है. लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. इस रिपोर्ट में दूसरी टीमों की भी दिलचस्पी हो सकती है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आईपीएल की एक बड़ी टीम के साथ गेंदबाज कोच के तौर पर जुड़ सकते हैं. यदि ये रिपोर्ट्स सही रहा तो आईपीएल फैंस के लिए इससे बड़ी खबर अभी के समय में कोई नहीं हो सकती. जैसे आप जानते हैं कि थप्पड़ विवाद के बाद से ही एस श्रीसंत का करियर डाउन होना शुरू हो गया था. इसके बाद मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद बोर्ड ने उनके क्रिकेट खेलने पर ही रोक लगा दी थी. अब चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि एस श्रीसंत किस टीम के साथ जुड़ते हैं. क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में कई ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत करना है. हालांकि टीम को एस श्रीसंत को लेने से पहले विवाद से निपटने के लिए भी तैयार होना होगा. एस श्रीसंत के आईपीएल करियर की बात करें तो, 44 मैचों में 40 विकेट उन्होंने झटके हैं. यदि श्रीसंत पर बैन नहीं लगा होता, तो ये आंकड़ा और भी ज्यादा होता. आईपीएल के आखिरी मैच की बात करें तो पंजाब के खिलाफ एस श्रीसंत ने साल 2013 के सीजन में खेला था. वहीं पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ साल 2008 में रहा था. कुल मिलाकर एस श्रीसंत वापसी किसी भी रूप में हो, उनके प्रशंसक के लिए इससे बड़ी कोई दूसरी ख़ुशी नहीं हो सकती.