चोट की वजह से मोहम्मद शमी वनडे सीरीज से बाहर
03 Dec 2022
842
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ंत से पहले टीम इंडिया (Team India) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार प्लेयर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अबतक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। शमी को यह चोट हाथ में लगी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शमी के हाथ में चोट है और वह तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे। शमी को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी वनडे सीरीज में भारतीय पेस अटैक का नेतृत्व करने वाले थे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लगी है जो ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू करने के बाद लगी थी। उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और उन्होंने एक दिसंबर को टीम के साथ यात्रा नहीं की। बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है।