आठ साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना

 10 Dec 2022  726

संवाददाता/in24 न्यूज़।
अर्जेंटीना (Argentina) को आठ साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का अवसर मिल ही गया। अर्जेंटीना के लिए कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना ने शनिवार को पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को 4-3 से हराकर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के विश्वकप जीतने के सपने को बरकरार रखा है। इस जीत के साथ अर्जेंटीना 8 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इस मुकाबले में मेसी ने पेनल्टी को शूटआउट में बदला और अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने दो प्रयास बचाए। लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनल्टी लगाई। अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल में क्रोएशिया से भिड़ेगी। क्रोएशिया ने पहले क्वार्टरफाइनल में ब्राजील को पनेल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।मेसी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए 35वें मिनट में नाहुएल मोलिना के लिए शुरुआती गोल सेट किया। इस गोल के साथ अर्जेंटीना ने अपना खाता खोला और नीदरलैंड्स पर 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद 73वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तबदील कर मेसी ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल किया। यह इस विश्व कप में मेसी का चौथा गोल था। इसी के साथ उन्होंने हमवतन पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली है। मेसी और गेब्रियल के नाम विश्वकप में अब 10-10 गोल हो गए हैं। अगर अगले मुकाबले में मेसी एक गोल करते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। अर्जेंटीना के दो गोल के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से ये मैच जीत जाएंगे, मगर अंतिम समय पर नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने जोरदार वापसी की। 83वें मिनेट में वॉट वेघोरस्ट ने नीदरलैंड्स के लिए पहला गोल कर वापसी की उम्मीद जगाई। निर्धारित 90 मिनट तक गेम अर्जेंटीना की गिरफ्त में था क्योंकि लियोनेल मेसी की टीम 2-1 से लीड कर रही थी, मगर इंजरी टाइम के लगभग आखिरी मिनट में नीदरलैंड्स ने दूसरा गोल दागकर बराबरी की। यह गोल भी बेघोर्स्ट ने 90+11वें मिनट में दागा। 1990 के बाद से यह दूसरी बार है जब अर्जेंटीना अंतिम चार में पहुंचा है। 2014 में मेसी फाइनल में जर्मनी से हारने वाली टीम का हिस्सा थे। बता दें कि अर्जेंटीना ने अब एक नई उम्मीद पैदा कर दी है।