क्रिकेटर युवराज को गला काटने की धमकी देने वाले पूर्व क्रिकेटर का भीषण एक्सीडेंट

 14 Dec 2022  676

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पिछले सोमवार को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) का कार एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह लोकप्रिय टेलीविजन शो टॉप गियर के लिए शूटिंग कर रहे थे, जब उनकी कार दुर्घटना का शिकार हुई। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 45 वर्षीय फ्लिंटॉफ को अस्पताल ले जाने से पहले घटना स्थल में ही उनका इलाज किया गया था। फ्लिंटॉफ को चोट जरूर लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। बीबीसी ने अपने बयान में कहा कि टॉप गीयर टेस्ट ट्रैक के दौरान सोमवार सुबह फ्लिंटॉफ का एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद क्रू और मेडिकल टीम ने उनकी तुरंत जांच की। आगे के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। वहीं द सन के मुताबिक फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं है। क्योंकि वह ट्रैक पर नॉर्मल स्पीड में थे बहुत तेज ड्राइव नहीं कर रहे थे। 2019 में टॉप गीयर के एक अन्य एपिसोड की शूटिंग के दौरान भी फ्लिंटॉफ का एक्सीडेंट हुआ था। फ्लिंटॉफ ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को उकसाया था। युवी ने इंटरव्यू में बताया था कि फ्लिंटॉफ ने उनसे कहा था कि वह उनका गला काट डालेंगे। उसी मैच में युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे और क्रिकेट जगत में छा गए थे।