मैच फिक्सिंग मामले में चीन के टेनिस खिलाड़ी बाओलुओ झेंग पर नौ महीने का प्रतिबंध
17 Dec 2022
589
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मैच फिक्सिंग (match fixing) मामले में चीन के टेनिस खिलाड़ी बाओलुओ झेंग (Baoluo Zheng) पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने यह जानकारी दी। बता दें कि मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार करने के बाद झेंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एजेंसी ने बयान में कहा कि इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को विरोधी खिलाड़ी ने मिस्र में अक्टूबर 2022 में खेले गए टूर्नामेंट के दौरान जानबूझकर मैच गंवाने के लिए धनराशि देने की पेशकश की थी। इसके अलावा बाओलुओ झेंग पर 5000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इनमें 2000 डॉलर का जुर्माना निलंबित होगा। चीन के इस खिलाड़ी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। उसे 27 अक्टूबर को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि खेल में मैच फिक्सिंग एक बेहद गंभीर अपराध होता है।