वनडे टीम की कमान भी हार्दिक पांड्या को मिल सकती है

 22 Dec 2022  1137

संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के अच्छे दिन आनेवाले हैं। टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई और इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई। वनडे में भी टीम इंडिया को बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी। इन सबको मद्देनजर रखते हुए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि वनडे टीम की कमान भी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को सौंपने के बारे में सोच रही है। अगर ऐसा होता है, तो रोहित शर्मा के पास महज टेस्ट टीम की कप्तानी रह जाएगा। भारत को अगले साल होम ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है, ऐसे में पहले माना जा रहा था कि रोहित ही इस मेगा इवेंट तक वनडे के कप्तान बने रहेंगे, लेकिन बांग्लादेश में टीम इंडिया की हार ने समीकरण कुछ बदल से दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि हमारे पास टी20 के साथ वनडे टीम की कप्तानी सौंपने का प्लान है और हम हार्दिक से इस पर चर्चा करेंगे। उसने इस पर जवाब देने के लिए कुछ समय मांगा है। अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन हम फिलहाल उसे व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी देने के बारे में सोच रहे हैं।’ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का खिताब अपने नाम किया था। हार्दिक पांड्या ने बैट और बॉल से पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है, इसके अलावा अपनी लीडरशिप क्वॉलिटी से भी सबका दिल जीता है। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया, लेकिन रोहित कभी इंजरी तो कभी किसी वजह से कई सीरीज से नदारद रहे हैं। फिलहाल हार्दिक को अगर ये जिम्मेदारी मिलती है तब उनके सामने बड़ी चुनौती पैदा होगी कि वे बीसीसीआई की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं!