शाहिद अफरीदी बने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर

 25 Dec 2022  659

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने नया चीफ सेलेक्टर बनाया है। चीफ सेलेक्टर बनते ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम में कई बदलाव किए हैं। अफरीदी ने इस सीरीज के लिए मीर हमजा, शहनवाज दहानी और साजिद खान को टीम में शामिल किया है। अफरीदी ने कहा कि हमारी कोशिश ऐसी यूनिट तैयार करने की है जो 20 विकेट झटक सके। उन्होंने कहा कि ताजा परफॉर्मेंस को देखते हुए मीर हमजा, शाहनवाज दहानी और ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में लाया गया है। बता दें कि बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, जाहिद महमूद जैसे नामों के साथ शाहिद अफरीदी अब नई रणनीति तय करते नज़र आएंगे।