टीम इंडिया से हो सकती है राहुल द्रविड़ की छुट्टी

 29 Dec 2022  595

संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबर आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से भारतीय टी 20 टीम की कोचिंग का जिम्मा वापस लिया जा सकता है। इसका बड़ा कारण है कि हाल के दिनों में टीम इंडिया का सीमित ओवर्स (वनडे और टी20) के फॉर्मेट में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। सूत्रों के अनुसार, टी20 फॉर्मेट में किसी विदेशी दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि बीसीसीआई (BCCI) विचार कर रही है कि टी-20 फॉर्मेट के लिए एक अलग कोच नियुक्त किया जाए, क्योंकि टीम का बिजी शेड्यूल ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी सिरदर्द साबित होता है। यही वजह है कि वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की टी20 फॉर्मेट से छुट्टी हो सकती है। दरअसल, टी 20 विश्वकप के बाद चयन समिति की भी छुट्टी कर दी गई है, ऐसे में चर्चा है कि नई चयन समिति का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। नई समिति ही टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। बता दें कि टीम इंडिया में कुछ और बदलाव भी देखने को मिल सकता है।