आज पुणे में होगी भारत और श्रीलंका की टी-20 में भिड़ंत
05 Jan 2023
638
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) पर भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आज शाम सात बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहला मुकाबला दो रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम आखिरी गेंद पर 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल है। खबर के मुताबिक, वह मुंबई में तीन जनवरी को खेले गए पहले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। वह घुटने में समस्या के कारण टीम इंडिया के साथ दूसरे टी20 मैच के लिए पुणे नहीं गए हैं। सैमसन अभी मुंबई में ही हैं और उनका वहां स्कैन कराया जाएगा। मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंकाई टीम के पारी के पहले ओवर में डाइव लगाकर कैच पकडऩे के समय सैमसन को चोट लगी। हार्दिक की गेंद पर उन्होंने कैच तो पकड़ लिया था, लेकिन जमीन पर गिरने के दौरान गेंद उनके हाथ से निकल गई। मैच के दौरान उन्हें चोट के बारे में पता नहीं चला। मुकाबला समाप्त होने के बाद सैमसन को सूजन का अनुभव हुआ। इस कारण उनका स्कैन किया जाएगा। आज भी पुणे में होने वाले मैच को रोमांचक माना जा रहा है।