क्रिकेट जगत की नई सनसनी बने महाराष्ट्र के 13 वर्षीय यश चावड़े

 15 Jan 2023  608

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
महाराष्ट्र के 13 वर्षीय यश चावड़े (Yash Chavde) ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी प्रतिभा से चौंकाने का काम किया है। यश ने 40-40 ओवर के मैच में नाबाद 508 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए 714 रन तक पहुंचाया। यश ने यह इतिहास मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में रचा और वह सरस्वती विद्यालय की तरफ से खेल रहा था। जवाब में प्रतिद्वंद्वी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सरस्वती विद्यालय ने 705 रन से मैच जीत लिया। यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जमाए। क्रिकेट स्टेटिशियन मोहनदास मेनन की मानें तो  यश चावड़े की 508 रनों की पारी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट और किसी भी आयु वर्ग में 500 से अधिक रन की 10वीं पारी है। 5वीं बार यह कमाल किसी भारतीय क्रिकेटर ने किया है। यश से पूर्व प्रणव धनवड़े के 1009 रन नाबाद, प्रियांशु मोलिया 556 रन, पृथ्वी शॉ 546 रन और डाडी हावेवाला 515 रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट के मैदान में यश ने जिस तरह अपनी जबरदस्त एंट्री मारी है उससे तय है कि आनेवाले समय में कई और कामयाबी इनके साथ जुड़ती जाएंगी।