अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

 22 Jan 2023  613

खेल डेस्क/in 24 न्यूज़

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अपनी लगातर मिल रही कामयाबी को लेकर इन दिनों चर्चा में है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते उन्हें 'हिटमैन' कहा जाता है. रोहित शर्मा शानदार छक्के मारने के लिए भी जाने जाते हैं. इन दिनों न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. आपकों बता दें कि रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 132 छक्के लगा चुके हैं. बतौर भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, वह अभी सौरव गांगुली के बराबर ही हैं. दोनों ने 132-132 छक्के लगाए हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन 61 छक्कों के साथ नंबर पांच पर बने हुए हैं.  बतौर भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली 138 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में विराट कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उन्हें कोहली के इस रिकॉर्ड को धराशाई करने के लिए अगले मैच में 7 छक्के लगाने की आवश्यकता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम अपना अगला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 24 जनवरी, मंगलवार को इंदौर में खेलेगी. इस मालमे में महेंद्र सिंह धोनी 211 छक्कों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं.