आज होगी टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत

 01 Feb 2023  623

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (new zealand) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। तीन मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में आज जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। बता दें कि भारतीय टीम दो साल से कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी है। टीम इंडिया को आखिरी बार जुलाई, 2021 में श्रीलंका ने अपने घर पर टी-20 सीरीज में मात दी थी। तीन मैचों की उस सीरीज को श्रीलंका ने अपने घर पर 2-1 से जीता था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में बल्लेबाजों का जलवा रहा है। छह मैचों की 12 पारियों में 10 बार 150+ रन बने हैं। इनमें पांच बार तो टीमों ने 180+ का स्कोर पार किया है। यहां का सर्वोच्च स्कोर 224 रन रहा है। संभावित टीमें इस प्रकार हो सकती हैं। भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक/शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। न्यूजीलैंड: ड्वेन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर(कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉरी फग्र्यूसन, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी। बता दें कि इससे पहले भारत ने रांची में  न्यूजीलैंड  को शिकस्त दी थी।