आईपीएल के इतिहास में थम्पी सबसे महंगे गेंदबाज!
18 May 2018
1787
आईपीएल में गेंदबाजों की सुरमा माने जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में लचर गेंदबाजी करती देखी गई। प्रमुख गेंदबाज बासील थम्पी ने जमकर रन लुटाए। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किए गए गेंदबाज बासिल थम्पी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है,
जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे. बासिल थम्पी आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। थम्पी ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 17.50 की इकोनॉमी रेट से 70 रन लुटाए और इस दौरान उनके खाते में एक विकेट भी नसीब नहीं हुआ। आपको बता दें कि थम्पी से पहले एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम दर्ज था,
जिन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 66 रन लुटाए थे। आपको बता दें कि बैंगलोर हैदराबाद को हराकर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में कायम है और आईपीएल बेहद एक रोमांच मोड़ पर आ खड़ा हुआ है जिसमें ५ टीमों में से किसी २ टीम को ही प्लेऑफ में जगह मिलेगी।