नागपुर टेस्ट में 400 पर ऑलआउट हुआ भारत
11 Feb 2023
773
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलियाAustralia के बीच हो रहे नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में टीम इंडिया की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई है। अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया को आखिरी झटका लगा। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रन बनाए, हालांकि वह शतक से चूक गए। भारत ने पहली पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस दौरान डेब्यू कर रहे मर्फी ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 177 रन पर ढेर हो गई थी। तीसरे दिन भारत की शुरुआत 321/7 के स्कोर से हुई थी, शुरुआत में ही रवींद्र जडेजा का विकेट गिर गया, लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, पहले मोहम्मद शमी और बाद में मोहम्मद सिराज ने अक्षर का बखूबी साथ दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया को 223 रनों की बढ़त मिली है। बता दें कि अर्धशतक जमाने वाले रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट भी झटके थे और क्रिकेट में करीब पांच महीने बाद जबरदस्त वापसी का ऐलान किया था। बता दें कि अब ऑस्ट्रेलिया की पारी से पता चलेगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है।