आज महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
12 Feb 2023
516
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और पाकिस्तान का मैच हो तो हर कोई देखना चाहता है और आज सुपर संडे बनने जा रहा है कि महिलाओं की क्रिकेट टीम आज शाम को एक दूसरे से भिड़ेंगी। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को हराया था। इस जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें हैं। 10 टीमों को 5-5 की दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में टॉप 2 में रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम की महिला क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिभा बखूबी साबित की है।