मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 80 लाख में हरमनप्रीत को खरीदा, बनाया जा सकता है कप्तान

 13 Feb 2023  618

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई     

       महिला आईपीएल के लिए  नीलामी का दौर जारी है. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet kaur) को 1 करोड़ 80 लाख रूपए में खरीद लिया है. टीम इंडिया की कप्तान (Captain of team India) हरमनप्रीत कौर के लिए नीलामी की बोली का दौर लंबे वक्त तक चला, लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को खरीद कर बाजी मार ली. हरमनप्रीत कौर वर्तमान में टीम इंडिया की कप्तान है ऐसे में चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि हरमनप्रीत कौर को आईपीएल में मुंबई इंडियंस अपना कप्तान बना सकती है हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी हैं बेहतरीन बल्लेबाजी के तौर पर उन्हें जाना जाता है. हरमनप्रीत कौर ने अभी तक 147 टी-20 मैच (T-20 Match) खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 2956 रन बनाये हैं. वहीं टी-20 मैच में हरमनप्रीत ने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. लोगों के बीच चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि हरमनप्रीत कौर जलवा महिला आईपीएल में भी दर्शकों को देखने मिलेगा. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि महिला आईपीएल 2023 (Women IPL 2023) में हरमनप्रीत कौर अपने बल्ले से चौके और छक्के जड़ने में कितनी कामयाब हो पाएगी ?