स्मृति मांधना बनी वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली करोड़पति, जानिए किस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली
13 Feb 2023
576
साक्षी शर्मा/in24 न्यूज़
आईपीएल का जादू जहां एक तरफ पूरे देश में छाया रहता है तो वहीं दूसरी तरफ इस साल विमेंस आईपीएल भी धमाल मचाने वाला है। जिसके ऑक्शन की शुरुआत आज से शुरू हो गई है। ऑक्शन के शुरूआत में ही भारत की अहम प्लेयर और उपकप्तान स्मृति मंधाना का जादू खरीदने वालों के ऊपर ऐसा चला की शुरू में ही स्मृति मंधाना पर करोड़ो रुपयों की बोली लग गई। स्मृति मंधाना को बेंगलुरू की टीम ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। स्मृति मंधाना को खरीदने के लिए आरसीबी के साथ ही मुंबई इंडियंस भी खूब जोर लगा रही थी लेकिन आरसीबी ने अपनी पकड़ बनाते हुए स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीद लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी स्मृति मंधाना को आरसीबी की कप्तान भी बना सकती है। दिलचस्प बात ये है कि इस बल्लेबाज का जर्सी नंबर 18 है और विराट कोहली भी जर्सी नंबर 18 पहनकर खेलते हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी ही आरसीबी का हिस्सा हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इस बार के महिला आईपीएल प्रतियोगिता में स्मृति किस तरह से अपना जलवा बिखेरती है?
बता दें कि स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अहम खिलाड़ी मानी जाती हैं। बीसीसीआई पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन करने जा रहा है, इस लीग की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च में होगी। जबकि इस फरवरी में बोली लगाई जा रही है। पहले महिला आईपीएल में पांच टीमें शामिल हैं। जिसमें मुंबई , दिल्ली, गुजरात, लखनऊ और बेंगलुरू शामिल हैं। साथ ही पहले महिला आईपीएल के लिए 15 देशों की प्लेयर्स ने हिस्सा लिया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की खिलाड़ी शामिल हैं। जबकि हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड, UAE, नीदरलैंड और USA की 8 खिलाड़ियों ने भी बोली में हिस्सा लिया है। ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 50 लाख रुपए है। इनमें 10 भारतीय और 14 विदेशी खिलाड़ी हैं। जहां सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना पर लगी है।