दीप्ति शर्मा बनीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में सौ विकेट लेने वाली पहली भारतीय

 16 Feb 2023  382

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महिला टी20 विश्व कप 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप-बी मैच के दौरान बुधवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma ) ने बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दीप्ति सौ विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। दीप्ति ने अपने 100वें विकेट के रूप में एफी फ्लेचर को आउट किया, जबकि इस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं। दीप्ति ने भारत के लिए अब तक खेले गए 89 टी20 मैचों में 19.07 की औसत से विकेट लिए हैं। दीप्ति के बाद युज़वेंद्र चहल (91) सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। भारत की महिला टीम में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दीप्ति के बाद पूनम यादव (98), राधा यादव (67), राजेश्वरी गायकवाड़ (58), झूलन गोस्वामी (56) और एकता बिष्ट (53) का नाम आता है। बता दें कि दीप्ति ने अपनी मेहनत से यह उपलब्धि अपने नाम करके देश का नाम रौशन किया है।