टीम इंडिया की आलोचना करनेवाले चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफ़ा
17 Feb 2023
689
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया (Team India) की आलोचना करना चेतन शर्मा Chetan Sharma) को भारी पड़ा है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अहम खुलासा करने वाले बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने एक स्टिंग आपरेशन में दो दिन पहले कई बड़े खुलासे किए थे। चेतन शर्मा एक महीने पहले दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर बने थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स हैं। वे नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद चीफ सेलेक्टर पद से हटाए गए थे। चेतन शर्मा ने कहा था कि टीम इंडिया में खिलाड़ी अनफिट होने के बावजूद अपने आपको पूरी तरह से फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया कि अनफिट भारतीय खिलाड़ी इंजेक्शन की मदद से खुद को फिट दिखा रहे हैं। हर खिलाड़ी को टीम से बाहर होने का खतरा है और इसलिए वह इंजेक्शन लगाकर खुद को फिट करने में लगे रहते हैं। यही नहीं, उन्होंने यहां तक खुलासा किया था कि विराट कोहली को सौरभ गांगुल पसंद नहीं करते थे। बता दें कि टीम इंडिया की अंदरूनी बातों को सामने लाना चेतन शर्मा को महंगा पड़ गया।