गलत फैसले से अंपायर ने दिया आउट तो नाराज़ हुए विराट

 18 Feb 2023  370

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अमूमन क्रिकेट के मैदान में अंपायर के फैसले को लेकर शांत रहने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को फैसले के खिलाफ गुस्से में देखा गया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। इस मैच के दूसरे दिन आज विराट कोहली की विकेट को लेकर विवाद हो गया। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जिस प्रकार से आउट दिया गया, उस पर सवाल खड़े हो गए। 50वें ओवर में जब मैथ्यू कुन्हैनमैन ने विराट कोहली को बॉल डाली, तब बॉल पैड पर जा लगी। अंपायर ने इसे आउट दिया, लेकिन बाद में विराट कोहली ने इसका रिव्यू लिया। रिव्यू में भी विकेट पर कोई साफ चीज़ पता नहीं लग रही थी, लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से विराट कोहली को आउट ही दिया गया। अंपायर को लगा कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी और ऐसे में कोहली को पैवेलियन लौटना पड़ा।  हालांकि, कुछ क्रिकेट फैंस ने अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अल्ट्रा एज में स्पाइक्स दिखी, जिसकी वजह से यह साफ है कि गेंद पहले पैड पर नहीं बल्कि बल्ले से लगी थी। गौरतलब है कि मैच के दूसरे दिन भारतीय शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। रोहित शर्मा (32) और कोहली को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा पारी नहीं कर सका। कोहली ने पांचवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा (26) के साथ 59 रन की साझेदारी कर भारत का सैकड़े के पार पहुंचाया। जब थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया, तब वह गुस्सा हुए और आपत्ति जताते हुए पवेलियन की ओर लौट गए। ड्रेसिंग रूम में बैठा टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी इस फैसले से खुश नहीं था, कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज़ दिखे।