इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के बाद 25 हज़ार रन पूरा करनेवाले दूसरे भारतीय बने विराट कोहली
19 Feb 2023
485
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं तो वहीं, 25000 रन का आकंड़ा 50+ की औसत से जुड़ने वाले पहले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। वह सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। विराट कोहली ने 549 मैचों में ही 25000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने 25000 रन इतनी पारियों में नहीं बनाए थे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 25000 रन 577 पारियों में बनाए थे। वहीं, रिकी पोंटिंग ने 588 पारी, जैक कैलिस ने 594 पारी, कुमार संगकारा ने 608 और महेला जयवर्धने ने 701 पारी में इस आंकड़े का पार किया था। बता दें कि विराट ने अपने अनुभवों से अनेक बार बार टीम इंडिया का मनोबल भी बढ़ाने का काम किया है।