तीन वन डे में राहुल की जगह हार्दिक पांड्या रहेंगे कैप्टन
20 Feb 2023
596
संवाददाता/in24 न्यूज़.
टीम इंडिया में अब रोहित शर्मा की जगह तीन वन डे मैच में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) कैप्टन होंगे। राहुल अपने पारिवारिक कारणों से आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला के पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17 मार्च को मुंबई में होने वाले मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए रेड-बॉल टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, चयन समिति ने उप कप्तान का नाम नहीं दिया है। पहले दो टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को उप कप्तान चुना गया था। ऐसे में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि केएल राहुल से उपकप्तानी कहीं छीन तो नहीं ली गई है। वहीं, जयदेव उनादकट को भारत की एकदिवसीय टीम में भी जगह मिली है। वह अंतिम एकादश में स्थान बनाने के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। यही नहीं, घुटने की सर्जरी के कारण पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा की एकदिवसीय क्रिकेट में भी वापसी हो गई है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबरने नहीं पाने के कारण फिर नहीं चुने जा सके हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या की उनकी प्रतिभा के आधार पर यह अवसर दिया गया है।