डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की टीम की जर्सी, गुजरात से 4 मार्च को होगी पहली भिड़ंत

 25 Feb 2023  1014
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
 
महिला प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए मुंबई इंडियंस ने शनिवार को अपनी नई जर्सी का अनावरण किया. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 4 मार्च को गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ खेलेगी. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम डब्ल्यूपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 4 मार्च को डी.वाई पाटिल स्टेडियम में करेगी. इस दौरान मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात ज्वाइंट्स के सामने होगा. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम में शामिल शार्लेट एडवर्ड्स हेड कोच के तौर पर, वहीं झूलन गोस्वामी टीम मेंटर और बॉलिंग कोच की भूमिका में होंगी, जबकि देविका पल्शिकर बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त की गई है. खास बात यह है कि इस उद्घाटन सीजन में 5 टीमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जॉइंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वारियर्स ने घरेलू और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए जमकर पैसे लगाए हैं. इसके अलावा भारत की स्मृति मंधाना नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई उनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा. जबकि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने बड़े नामों के अलावा युवा खिलाड़ियों पर भी पैसों की जमकर बारिश की है. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर और इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट साइबर सबसे महंगी खिलाड़ी रही. एशले को गुजरात जॉइंट्स ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए में तो वहीं मुंबई इंडियंस ने नेट को 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा. अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. आपको बता दें कि, पहला टूर्नामेंट का मैच 30 दिनों की अवधि में खेला जाएगा, जबकि महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले सीजन में महिला प्रीमियर लीग में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच होंगे.