ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर

 01 Mar 2023  864

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का सबसे खराब प्रदर्शन रहा और सारी टीम पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। इंदौर में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुह्नमैन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। इसी तरह लियॉन ने भी तीन विकेट झटककर भारत को जबरदस्त झटके दिए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया। इसके अलावा भारत के पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। इस ड्रेसिंग रूम में मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। खिलाड़ियों को अपने कौशल पर भरोसा है जो आगे बढ़ने के लिए अच्छी बात है। हमने (यहां) काफी क्रिकेट खेली है, लेकिन यह (पिच) थोड़ी अलग है। पिच थोड़ी सूखी दिख रही है और हमें इसके अनुसार ढलना होगा। हमने टीम में दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल आए हैं। हमने मोहम्मद शमी को आराम दिया और उमेश यादव को टीम में जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (steve smith) ने कहा कि पिच काफी सूखी लग रहा है और कोई आश्चर्य नहीं कि रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उम्मीद है कि हम जल्दी ही अपने कौशल का प्रदर्शन कर पाएंगे और भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में आउट कर सकेंगे। मगर कहते हैं न खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है।